spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

कांग्रेसीयो और अकालियों के जाल से बचाना है पंजाब -जगमीत सिंह बराड़

राजपुरा (धवन)आज राजपुरा पटियाला रोड पर स्थित एक निजी होटल मे जगमीत सिंह बराड़ द्रारा एक पत्रकार वार्ता का अायोजन किया गया । जहा पर कांग्रेस और अकाली दोनो पार्टीयो पर उन के द्रारा जम कर भडास निकाली गई पर आम आदमी पार्टी की तरफ अपना रूख नर्म रखा ।वारता दोरान पहले उन के द्रारा सुबे की अकाली भाजपा गठबन्धन की सरकार पर निशाना साधते हुये बताया की सुबे मे लगातार हथियार बंद लोगो द्रारा बेखोफ हो कर जो अटैक बेक़सूरो व निर्दोष लोगो पर किये जा रहे है वह सरकार की लचर क़ानून व्यवस्था का ही नतीजा है इस से साफ ज़ाहिर होता है की सुबे का माहौल बिगाड़ने का काम किया जा रहा है । इस दोरान श्री बराड़ द्रारा कैप्टन अमरेन्द्र ओर उन के परिवारा पर भी अपने शब्दों से तीँखे वार किये अौर कहा की कैप्टन अमरेन्द्र सिंह जो की अपने शासन काल मे अपने मन्त्रियों को भी जल्दी नही मिलते थे आम जनता की बात तो दूर की है ओर अब चुनावो के मोके पर हलके वीच कैप्टन जैसे प्रोग्राम कर प्रदेश की जनता को मुर्ख बना रहो है । उन्हो ने कहा की पंजाब की जनता बहुत समझदार है और समय अाने पर इन जैसे जनता का पैसा लूट कर विदेशी खातों मे भरने वालो को सबक़ सिखाने को तयार बैठी है । इस दोरान श्री बराड़ द्रारा हलका राजपुरा की बागडोर श्री सुरेश गोगाया को थमाई गई और उन्हे हलका राजपुरा का ईन्चार्ज घोषित किया । और बताया की आज से श्री सुरेश गोगीया जा हलका राजपुरा हर गतिविधि के बारे मे हमे अवगत करवाये गे अाने वाली 2017 की विधान सभा चुनावो के अकेले लड़ने के बारे मे पिछे सवाल के जवाब मे श्री बराड़ ने कहा की वह एेसी किसी भी राजनैतीक मंच का गठन नही करे गे जिस से प्रदेश मे वोटों का विभाजन हो जाये ओर इस का फ़ायदा अकाली दल या कांग्रेस को हो जाये ।उन्हो ने कहा की वह जल्द ही इन दोनो पार्टीयो व से दूखी नेताओ और प्रदेश के साफ व ईमानदार छवी के लोगो को अकाली भाजपा गठबन्धन और कांग्रेस के खिलाफ एेक मंच पर उकठा करे गे और पंजाब की बेहतरी के लिये प्रदेश का भला सोचने वाली अन्य पार्टीयो को भी इस मंच पर ला महा गठबन्धन का पर्याय करे गे बाक़ी अभी समय बहुत पडा ओर बहुत से विकल्प मेरे सामने पड़े है पंजाब की बेहतरी के लिये समय पर सही क़दम उठा विरोधियों को चारों खाने चीत कर दिया जाया गा उन्हो ने कहा की आने वाले चुनावो मे कांग्रेस ओर अकाली पार्टी का पंजाब से सफ़ाया होना तय है और पंजाब व पंजाबीयत का महागठबंधन सत्ता पर काबीज होगा ।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles