अब पुलिस को पीछे छोडा होमगार्ड टीम ने समाजिक कार्यो व् पब्लिक के साथ बनाये सम्बन्ध मधुर अब ये होमगार्ड लोगो की मदद करने मे हमेशा रहते है तत्पर आज जिस तरह सड़क पर गीरे बुजुर्ग को सिविल हॉस्पिटल पहुचाया वो काम सरहानीय है नगर निगम अम्बाला छावनी की सिक्यूरिटी पर भी है ये तैनात होमगार्ड
इस होम गार्ड टीम ने ,अम्बाला छावनी मे अतिक्रमण अभियान चलाया व् लोगो को अत्तिक्रमण हटाने के लिए जागरूत किया व् लोगो ने भी इनकी सरहाना की,ट्राफिक अवेयरनेस कैंपस लगाकर लोगो को ट्राफिक नियमो के प्रति जागृत किया अम्बाला सदर जोन मे उच्च नयालय पंजाब एवं हरियाणा के आदेश अनुसार अतिक्रमण ह टाये जाने की कार्यवाही के दोरान बिना किसी दबाव व् भय अपनी डयूटी पूरी की होम गार्ड कमांडर संदीप कुमार की इस टीम को किया गया सम्मानित अम्बाला के सभी अधिकारियो द्वारा ये बड़ा ही सराहनीय है