spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

ऐम.ई.ऐस इंजनियरों की तरफ से काले बिल्ले लगा कर डिपार्टमैंट ख़िलाफ़ निकाली भड़ास

फ़रीदकोट(शरणजीत ) आल इंडिया ऐम.ई.ऐस.सिवलियन इंजनियरस एसोसिएशन की तरफ से एरिया हैड कुयारटर बठिंडा और फरीदकोट के प्रधान रजिन्दर सिंह धालीवाल का नेतृत्व नीचे जी .ई.फ़रीदकोट के जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर की एक अहम बैठक करने के बाद डिपार्टमैंट ख़िलाफ़ काले बिल्ले लगा कर ज़ोरदार रोश प्रदर्शन किया जिससे लंबे समय से लटक रही मांग को मनाया जा सकें। उक्त मौके धालीवाल ने कहा कि पिछले 18 महीनों से महकमे ने सिवा बहानों से कुछ भी पल्ले नहीं पाया। उनहोने कहा कि महकमे के इंजनियर को 20 से 24 साल तक पदउनती के लिए लम्बा इंतज़ार करना पड़ता है, इतने लंबे समय बाद यदि पदउनती होती भी है तो उनको देश के दूर इलाके में भेज दिया जाता है पर फ़ौज का ही हिस्सा होने के बावजूद उनको रहने के लिए फ़ौज की तरह न तो मकान और न ही मैस की सुविधा मिलती है, ओर एमरजैंसी के दोर में भी हस्पताल आदि की सहूलत भी उनको एक सिवलीयन होने कारण नहीं दी जाती,जिसके कारण बहुत सी घटना घट चुकी हैं। उनहोने कहा कि सरहदों पर फ़ौज के कंधे के साथ कंधा जोड़ कर काम करते और कुदरती आफता के साथ लड़ते होने के बावजूद उनको फ़ौज की तरह कोई भी भत्ता नहीं दिया जाता,इस के उल्टा पिछले कुछ सालों से अपनी मर्ज़ी अनुसार बदले की भावना के साथ विभागी कानून से परे जा कर तबादले किये जा रहे हैं, जिस कारण एसोसिएशन की तरफ से ज़ोरदार संघर्ष शुरु करो मुहिम शुरु करी गई है। इस मौके के .ऐस.खुराना,के.डी.शरमा , ऐस.ऐस.सिंगला ने कहा कि जब तक उन की माँगें मानी नहीं जातीं तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles