Home Hindi News उपमंडल तथा सब तहसील अलेवा

उपमंडल तथा सब तहसील अलेवा

0

चण्डीगढ, 12 अप्रैल – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज उचानाकलां उपतहसील को उपमंडल तथा सब तहसील अलेवा को तहसील बनाने की घोषणा की। उन्होंने उचाना में औद्योगिक क्षेत्र तथा आवासीय सैक्टर बनाने , अलेवा में राजकीय कन्या महाविद्यालय तथा नई अनाज मंडी बनाने के लिए नींव का पत्थर रखा। इसके अलावा अलेवा सीएचसी को 50 बैड का अस्पताल के रूप अपग्रेड करने , पीएचसी नगूरां सीएचसी बनाने ,उचाना में पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाऊस , उचानाकलां में 33 केवी सब स्टेशन , सीवरेज सिस्टम , सुदैकन खुर्द से सुदैकन कलां तक नई सड़क बनाने , खेड़ी सफा से करसिंधू तक , करसिंधू से घोघडिया तक , अलेवा से थुआ, भगवानपुरा से घसोकलां रेलवे स्टेशन तक , पालवां से तारखां, चूहडपुर से हसनपुर सड़क बनाने का मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने उचाना में राजीव गांधी महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो भी गांव दो एकड़ जमीन उपलब्ध करवाएगा , उस गांव में व्यायामशाला बनाई जाएगीं। उन्होंने लिफट इरिगेशन सिस्टम को निरीक्षण के बाद इस मामले में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार की सरकार को पारदर्शी बनाने तथा भ्रष्टाचार रोकने को प्राथमिकता बताया और कहा कि चाहे नियम कानून बदलने पड़े प्रदेश से भ्रष्टाचार को जड़मूल से समाप्त किया जाएगा। उन्होंनें कहा कि जब भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा तब सरकार के उसी पैसे से आठ गुणा काम होगा।

उन्होंने उचाना क्षेत्र के साथ अपना आत्मीय रिश्ता बताते हुए कहा कि इस जगह आकर वे अपने आपको सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उचाना क्षेत्र हरियाणा का दिल है, यह भविष्य की राजनैतिक नब्ज को पहचानता है। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश के अढ़ाई करोड़ लोगों की सेवा का संकल्प लेकर चले हैं। पूर्व की सरकारों पर उचाना क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाया । उन्होंने केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बीरेन्द्र सिंह के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा में अच्छे व्यक्तियों का हमेशा स्वागत रहा है।

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि बांगर क्षेत्र के 15-16 विधानसभा क्षेत्रों के साथ पहले भेदभाव होता रहा है। परंतु अब भाजपा की सरकार में कोई कोर-कसर नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उनको काम करने की पूरी स्वतंत्रता दी हुई हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनसे मिलने के बाद उनको भरोसा हुआ कि खट्टर साहब जैसे अच्छे लोग भी राजनीति में हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर आरोप लगाया कि वे अपने आपको आधा जींद का बताते थे परंतु उन्होंने यहां आधा काम भी नहीं किया।

बीरेन्द्र सिंह ने भूमि अधिग्रहण के मामले पर कांग्रेस के नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में हरियाणा में 20 हजार एकड़ भूमि का अधिग्रहण करके कारखाने दारों को दे दी, जबकि उनका दावा है कि वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा बनाया गया भूमि अधिग्रहण कानून किसान के पूरी तरह से हित में हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार देश की सीमाओं की रक्षा के लिए भूमि का अधिग्रहण करेगी। उन्होंने बताया कि देश भर में साढे़ चार करोड़ मकान बनाए जाएगें ताकि हर गरीब व्यक्ति को छत उपलब्ध हो सके। उन्होंने जनसभा में उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि राज के मजे लेने है तो सरकार का साथ देना होगा। उन्होंने लोगों से भाजपा के साथ जुड़ने की अपील की।

शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों में गुणवत्ता परक शिक्षा पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी पर 26 हजार रूपए प्रतिवर्ष खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रदेश में गऊहत्या रोकने के लिए बनाए गए कानून की सराहना की।

उचाना की विधायक प्रेमलता सिंह ने कहा कि पिछले 15 साल में जींद जिला काफी पिछड़ गया है परंतु अब भाजपा सरकार विकास की कसर नहीं रहने देगी। उन्होंने उचाना विधानसभा क्षेत्र के गांवोंं में स्कूल अपग्रेड करने समेत कई मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखी । उन्होंने केन्द्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि इस इलाके के लोगों के प्यार की बदौलत बीरेन्द्र सिंह को केन्द्र में मान सम्मान मिला है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने प्रदेश सरकार को किसान हितैषी बताते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों द्वारा लिए गए ऋण का ब्याज सरकार द्वारा माफ किया जा रहा है। उन्होंने देशभर में सबसे सख्त गौहत्या निषेध कानून बनाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा पशुपालन मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के कार्य की सराहना की। उन्होंने लोगों को भाजपा के सदस्यता अभियान से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि अब सदस्यता अभियान की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है।

इस अवसर पर असंध के विधायक सरदार बखशिस सिंह , भाजपा के जिला प्रधान ओपी पहल, उपायुक्त अजित बालाजी जोशी, पुलिस कप्तान अभिषेक जोरवाल, एडीसी गौरी पराशर जोशी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक-2015

Exit mobile version