Monday, September 25, 2023
spot_img

आशय पुलिस तंत्र -खामोश और बेबस सरकार , कई गांवो में आज भी लगा है जाम -चल रहा है तो श्री गुरु ग्रन्थ साहब का पाठ और लंगर

फरीदकोट (शरणजीत) जिले के बरगाड़ी कस्बे में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पावन और पवित्र बीड की हुयी बेअदबी की घटना के कारण पंजगराईं में इन दिनों माहौल संवेदनशील बना हुआ है,इस घटना की वजह से फैले रोश के कारण जगह जगह सफेदे के पेड़ गिरा कर कोटकपूरा से मोगा की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए अवरोध पैदा कर दिया गया है, जिले के बहवल गांव में हुयी हिंसा और झड़प की घटना के दर्मियान दो लोगों के मारे जाने की घटना को लेकर भी लोगों में रोष का वातावरण है गांव के लोगों ने कोटकपूरा मोगा रोड पर धरना लगाया हुआ है। अखण्ड पाठ के साथ साथ गुरु घर का लंगर भी लगातार चल रहा है.फरीदकोट जिले के गांव टेहना,राईयावाला,पिपली,मेहमुआना,में आज भी यातायात रोके रखा गया जिससे शहर आने जाने वालो को भारी परेशानी का सहमना करना पड़ा। .बात करने पर धरना करियो ने आक्रोशित स्वर में कहा की जब तक आरोप्यो को ग्रिफ्तार नही किया जाता उनका धरना जारी रहेगा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,872FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles